Thursday, May 21, 2020

काली लिनक्स(kali linux) क्या है इसका क्या use है ...


Kali Linux क्या है ?, इसका क्या use है ?, इसे use करने के क्या फायेदे(Benifits) है ?


Kali linux

  दोस्तों अगर आपको हैकिंग मे इंटरेस्ट है या फिर आपको हैकिंग के बारे मे जानना अच्छा लगता है और अगर आप हैकिंग सीख रहे है तो आपने काली लिनक्स के बारे मे ज़रूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की काली लिनक्स क्या है, इसका क्या यूस है, इसे यूस करने के क्या फायेदे है | तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको इनहि सब चीजों के बारे मे बताने वाला हूँ तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए |

काली लिनक्स क्या है ?

  दोस्तों इंटरनेट और हैकिंग की दुनिया मे आपने काली लिनक्स के बारे मे तो ज़रूर सुना होगा, तो आपके मन मे ये सवाल होगा की काली लिनक्स होता क्या है तो चलिये मै आपको बताता हूँ | दोस्तों जिस तरह आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप सिस्टम किसी भी विंडोज चाहे वो विंडोज 10 हो, विंडो 8 हो या विंडो 7 हो को इन्स्टाल करके यूस करते है इसी तरह काली लिनक्स भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे आप इंटरनेट यानि काली की ओफिशियल  वैबसाइट से फ्री मे डाउनलोड कर सकते है और फ्री मे इन्स्टाल कर सकते है |
                 
              File system kya hota hai
                    
  दोस्तों काली लिनक्स, लिनक्स का ही एक डिस्ट्रीबूटेड वरसन है, जिसे आप अपने कम्प्युटर सिस्टम इन्स्टाल करके यूस कर सकते है अपने कामो के लिए | अब ऐसे मे बहुत से हैकर होते है कुछ अच्छे होते है, कुछ बुरे होते है और कुछ अच्छे और बुरे दोनों होते है | जो अच्छे हैकर होते है इस ऑपरेटिंग सिस्टम का यूस अच्छे कामो के लिए करते है जिनहे हम कहते है व्हाइट हैट हैकर |
जो हैकर बुरे होते है और  इस ऑपरेटिंग सिस्टम का यूस गलत कामो के लिए करते है जिनहे हम कहते है ब्लेक हैट हैकर पर इस ऑपरेटिंग सिस्टम का अच्छे कामो के लिए बनाया गया है पर कुछ हैकर होते है जो इसका गलत इस्तेमाल करते है |

Kali linux Desktop


  कुछ हैकर ऐसे होते है जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अच्छे और बुरे दोनों कामो के लिए यूस करते है इन हैकर को हम कहते है ग्रे हैट हैकर भी कहते है | अब ऐसे मे आपके मन मे सवाल आया होगा की काली लिनक्स का ही क्यूँ यूस किया जाता है तो आइये मे आपको बताता  हूँ |


  मान लीजिये आपको किसी भी वैबसाइट मे सेक्युर्टी या पेरटिरेशन टेस्टिंग करनी है या फिर आप किसी वैबसाइट पर ब्रूट-फोर्स अटैक या डिक्शनरी अटैक करना चाहते है तो ऐसे मे आप को उस अटैक का एक टूल बनाना पड़ेगा | मान लीजिये आप डिक्शनरी अटैक करना चाहते है तो ऐसे मे आपको डिक्शनरी आतक्क का एक टूल बनाना पड़ेगा, जिसके लिए आपको बहुत लंबा कोड़े लिखना पड़ेगा जिससे आपका सिर दर्द होगा और आपका टाइम वेस्ट होगा | काली लिनक्स के अंदर आपको ये सारे टूल पहले से ही बने बनाए मिल जाते है |


काली लिनक्स को यूस करना का या ही सबसे बड़ा फायदा है की यहाँ आपको वो सारे टूल फ्री मे बने बनाए मिल जाते है आपको खुद  से किसी भी टूल को बनाने के ज़रूरत नहीं होती है | इससे आपका बहुत ज़्यादा टाइम बच जाता है |

काली लिनक्स का क्या यूस है

·          काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का यूस हैकिंग सीखने और हैकिंग करने दोनों कामो के लिए किया  जाता है |
·        काली लिनक्स अपने यूसेर्स को फ्री मे पेरटिरेशन टेस्टिंग और ओफ़ेंसिव सेक्युर्टी की ट्रेनिंग देता है |
·        यहाँ आपको बहुत सारे हैकिंग टूल्स पहले से ही बने बनाए मिल जाते है जिस आपका बहुत जादा टाइम बचता है |
·          काली लिनक्स को कम्प्युटर फोरेंसिक और रिवेर्स इंजीनियर भी यूस करते है |
·        काली लिनक्स का यूस किसी भी वैबसाइट मे सेक्युर्टी और पेरटिरेशन टेस्टिंग करने के ल्ये भी किया जाता है |


  तो दोस्तों मै आशा करता ही की आप को समझ मे आ गया होगा की काली लिनक्स क्या है और इसका क्या यूस है | अगर आप एक हैकर बनना चाहते है तो आपको इसके बारे मे ज़रूर पता होना चाहिए | तो मै आशा करता हूँ की आपको इसके बारे मे अच्छा लगा होगा और कुछ जानने को मिला होगा | यदि आपका कोई सवाल है तो आप मुझ्से  नीचे कमेंट मे पूछ सकते  है तो मिलता हूँ मे आपको एक और नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए गुड बाए |


2 comments: