Sunday, May 24, 2020

File system kya hota hai


फ़ाइल सिस्टम

  दोस्तों क्या आपको पता है की फ़ाइल सिस्टम क्या होता है इसका क्या यूस है FAT32, EXFAT और NTFS फ़ाइल सिस्टम के बीच क्या अंतर है | तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताने वाला हूँ की फ़ाइल सिस्टम क्या होता है NTFS, EXFAT और FAT32 फ़ाइल सिस्टम क्या है इनका क्या यूस है और इनके बीच मे क्या अंतर है | तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए |

  दोस्तों अगर आपप्ने कभी कोई हार्ड – डिस्क फ़ारमैट मारा है या फिर कोई पेंडराइव या कोई SD कार्ड फ़ारमैट मारा है, वहाँ आपको तीन ऑप्शन दिये होते है सबसे पहला होता है FAT32 फिर आता है NTFS और उसके बाद EXFAT दिया होता है तो आपने कभी सोचा है इंका क्या यूस है तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको ये सब बताने वाला हूँ लेकिन इससे पहले आपका ये जानना जरूरी है की फ़ाइल सिस्टम क्या होता है इसका क्या यूस है, तो आइये पहले हम जान लेते है की फ़ाइल सिस्टम क्या होता है |

File sytem kya hota hai


फ़ाइल सिस्टम क्या होता है |

  दोस्तों फ़ाइल सिस्टम एक मेथड होता है या आसान भाषा मे कहे तो एक तरीका होता है जिससे आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप या फिर किसी भी स्टोरेज डिवाइस मे फ़ाइल को मेनेज कर पाते है, जिसका मतलब ये है की आप अपने कम्प्युटर सिस्टम मे ज भी फ़ाइल सेव करते है की कोनसे फोंल्डर मे कोनसा फ़ाइल है या कोनसे ड्राइव मे कोनसा फ़ाइल है, वो सब आप फ़ाइल सिस्टम की मदद से ही मेनेज कर पाते है |

  अभी भी आपको समझ नहीं आया होगा की फ़ाइल सिस्टम क्या होता है चलिये मै आपको एक एक्जाम्पल के द्वारा समझता हूँ | फॉर एक्जाम्पल मान लीजिये आप अपने कम्प्युटर के किसी भी ड्राइव मे गए और वहाँ पर को फोंल्डर बना हुआ है और आप उस फोंल्डर के अंदर गए और उसके अंदर आपने कोई फ़ाइल सेव करा, तो ये सब जो आप मेनेज कर प रहे है यानि आप फोंल्डर के अंदर गए आपको पता चल रहा है की इस फोंल्डर के अंदर ये फ़ाइल सेव है, इस फोंल्डर के अंदर ये दूसरी  फ़ाइल सेव है, तो ये सब आप फ़ाइल सिस्टम की मदद से ही कर पा रहे है

  अगर फ़ाइल सिस्टम ना हो तो ऐसे मे आप अपने फ़ाइल ढूंढ नहीं पाएंगे की कोनसा फ़ाइल कहाँ पर है कोनसा फोंल्डर कहाँ पर है और कोनसा ड्राइव कहाँ पर है तो ये सब जो मेनेज कर पा रहे है वो फ़ाइल सिस्टम की मदद से ही कर पा रहे है |

 तो दोस्तों अब आप को समझ आ गया होगा की फ़ाइल सिस्टम क्या है और ये कितना ज़रूरी है | तो फ़ाइल सिस्टम के वैसे तो बहुत सारे टाइप होते है लेकिन फ़ाइल स्यटेम के तीन टाइप भूत ज़्यादा पोपुलर है जिनमे पहला आता है FAT32 फिर NTFS और EXFAT | तो चलिये अब हम एक – एक करके जान लेते है की ये क्या है|

FAT32 फ़ाइल सिस्टम

  तो जो सबसे पहला फ़ाइल सिस्टम आता है वो है FAT32 जिसका पूरा नाम है फ़ाइल अलोकेशन टेबल 32, जो की 1996 मे इंटरोडूस हुआ था और इस फ़ाइल सिस्टम को यूनिवर्सल फ़ाइल सिस्टम भी कहा जाता है | ऐसा इसलिए कहा जाता है क्यूंकी ये फ़ाइल सिस्टम लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम मे सप्पोर्ट करता है और इस फ़ाइल सिस्टम का ज़्यादातर यूस फ्लेश ड्राइव ये पेंडराइव मे किया जाता है | आप अपनी पेंडराइव का फ़ाइल सिस्टम चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने पेंडराइवे पर राइट क्लिक करना है और प्रॉपर्टीस पे क्लिक करना है तो वहाँ आपको आपकी पेंडराइव का फ़ाइल सिस्टम लिखा हुआ दिखा जाएगा पेंडराइव का फ़ाइल सिस्टम मोस्टली FAT32 ही होता है |

NTFS फ़ाइल सिस्टम

  अगला फ़ाइल सिस्टम जिसका नाम है NTFS और पूरा नाम है न्यू टेक्नॉलजी फ़ाइल सिस्टम जो की 1993 मे विंडोज NT के साथ इंट्रड्यूस किया गया था | ये फ़ाइल सिस्टम विंडोज के लिए बहुत ज़्यादा पोपुलर है जो की आजकल लगभग सभी विंडोज मे इस फ़ाइल सिस्टम का यूस किया जाता है तो आप अपने सिस्टम का फ़ाइल सिस्टम चेक कर सकते है इसके लिए आपको C ड्राइव पर राइट क्लिक करना है वहाँ आपको NTFS लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा |

EXFAT फ़ाइल सिस्टम

  इन सब के बाद जो अगला फ़ाइल सिस्टम आता है वो है EXFAT| | जिसका पूरा नाम है एक्स्टेंडेर्ड फ़ाइल अलोकेशन टेबल जो की 2006 मे इंट्रड्यूस किया गया था ये अब तक का लेटैस्ट फ़ाइल सिस्टम है और इसका सबसे बड़ा एडवांटेज है की आप इस फ़ाइल सिस्टम मे चार GB से ज़्यादा वाले फ़ाइल को स्टोर कर सकते हो जो की आप FAT32 मे नहीं कर सकते थे |

  तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा की फ़ाइल सिस्टम क्या होता है इसका क्या यूस | तो मै आशा करता हूँ की आपको इसके बारे मे जानकार अच्छा लगा होगा और कुछ जानने को ज़रूर मिला होगा | अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है | तो मिलता हूँ मै आपको एक और नयी पोस्ट के साथ तब तक के लिए गुड बाए |

1 comment: