Monday, June 1, 2020

Hard - disk partition कैसे करते है कम्प्युटर या लैपटाप मे ...

हार्ड – डिस्क को पारटिशन कैसे करते है |

  दोस्तों अगर आप उसे करते हसी कम्प्युटर या फिर लैपटाप तो आपने हार्ड – डिस्क के बारे मे तो ज़रूर सुना होगा पर और आप ये भी जानते होंगे की ये कम्प्युटर मे कितना इंपोर्टेण्ट पार्ट होता है और इसका क्या उसे है पर क्या आप जानते है की हार्ड – डिस्क पारटिशन क्या होता है और हार्ड – डिस्क को पारटिशन कैसे करते है शायद इसके बारे मे आपको कोई आइडिया नहीं होगा लेकिन अगर आप एक कम्प्युटर यूसर है या कम्प्युटर की पढ़ाई कर रहे है तो आपको इसके बारे मे ज़रूर पता होना चाहिए की हार्ड – डिस्क क्या होता है, हार्ड – का क्या यूस होता है कम्प्युटर मे और हार्ड – डिस्क को पारटिशन कैसे करते है | 

 तो आज ए इस पोस्ट मे मई आपको स्टेप बी स्टेप बताने वाला हूँ इन सब चीज़ों के बारे मे तो अगर आप इन एसबी चीजों के बारे मे जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए | तो चलिये पहले जान लेते है की हार्ड – डिस्क क्या होता है और इसका क्या यूस है |

हार्ड – डिस्क क्या होता है  और इसका क्या यूस होता है |

 हार्ड – डिस्क एक तरह का स्टोरेज डिवाइस होता है जिसमे कम्प्युटर का सारा डाटा स्टोर होता है और ये डाटा हरडिस्क मे सुरक्शित रहता है इसके अलावा आपके कम्प्युटर मे जो भी विंडो इन्स्टाल होता है वो हार्ड – डिस्क मे ही इन्स्टाल होता है |

हार्ड – डिस्क को यूस करने के बहुत सारे फायदे है जो की नीचे दिये है –

·         हार्ड डिस्क मे आप ज़्यादा डाटा स्टोर कर सकते है दूसरे स्टोरेज डिवाइस के मुक़ाबले |

·        हार्ड – डिस्क मे जो डाटा स्टोर होता है वो काफी ज़्यादा सुरक्शित रहता है |

·        हार्ड – डिस्क मे जो डाटा सेव होता अगर वो डिलीट हो जाये तो यूस रिकवर किया जा सकता है |

 

हार्ड – डिस्क पारटिशन क्या होता है और ये क्यूँ ज़रूरी है

हार्ड – पारटिशन का सीधा मतलब होता हार्ड – डिस्क को पारटिशन करना यानि हार्ड – डिस्क को अलग – अलग भागो मे बाटना अब सवाल उठता है की हार्ड – डिस्क पारटिशन क्यूँ ज़रूरी है तो चलिये मई आपको बताता हूँ – मान लीजिये आपके सिस्टम मे कोई 512 जीबी का हार्ड – डिस्क है और आप उसे एक ही पार्ट मे यूस कर रहे हो C ड्राइव के रूप मे तो C ड्राइव मे आपका बहुत स्पेस बच जाता है और अगर आप किसी भी तरह का डाटा स्टोर करना चाहते हो तो वो C ड्राइव मे करते हो जो की गलत है अगर कभी आपका विंडो करप्ट हो जाता है या आपके सिस्टम मे वाइरस आ जाता है और आपको अपना कम्प्युटर फॉर्मेट करना पड़ता है तो आपका सारा डाटा डिलीट हो जाये जाये इसलिए आपको हार्ड – डिस्क को पारटिशन करके रखना चाहिए |

हार्ड – डिस्क को पारटिशन कैसे करे –

Step – 1

सबसे पहले आपको अपने माइ कम्प्युटर पर राइट क्लिक करना है वहाँ आपको एक मेनेज का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है |

Right click on this pc

Step – 2

मेनेज पर क्लिक करने के बाद एक पोपप विंडो ओपन होगी वहाँ आपको एक ऑप्शन मिलेगा स्टोरेज के नीचे Disk Manegement का आपको उस पर क्लिक करना है | Disk Manegement पर क्लिक करते ही आपको आपके स्यटेम मे जीतने भी पारटिशन बने हुए है वो शो हो जाएँगे | यहाँ इतने सारे पारटिशन इसलिए शो हो रहे है क्यूंकी मैंने पहले से ही पारटिशन कर रखा है |

New popup window is opened

Step – 3

अब यहाँ पर आपको उस ड्राइव को सिलैक्ट करना है जिसका आप पारटिशन करना चाहते है जैसे यहाँ पर मेरा एक ड्राइव है H मै इसका पारटिशन करना चाहता हूँ तो आप भी जिस ड्राइव का पारटिशन करना चाहते है उस पर राइट क्लिक करना है वहाँ आपको Shrink Volume का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है तो ये कुछ टाइम लेगा Shrink होने के लिए |

Select your drive to shrink volume
Volume is Shrinking

Step – 4

Shrink होने के बाद एक न्यू पोपप विंडो ओपन होगी और यहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Enter the amount of space to shrink in MB तो यहाँ पर आपको अपने ड्राइव का साइज़ एंटर करना है जितना भी आप बनाना चाहते हो यहाँ पर 1000 MB 1GB के बराबर होगा जैसे मैंने लिख दिया 2500 एमबी आपको भी अपने हिसाब से यहाँ पर साइज़ एंटर कर देना है और shrink पर क्लिक कर देना है |

Wright the storege size of drive

Step – 5

जैसे ही आप shrink पर क्लिक करते है तो आपको नीचे की साइड मे ब्लाक कलर मे Unallocated Space दिखाई देगा जिसका साइज़ होगा जितना भी आपने एंटर क्या होगा उससे थोड़ा कम तो आपको उस पर राइट क्लिक करना है और New Simple Volume पर क्लिक करना है  तो एक पोपुप विंडो ओपन होगी |


Right click on Unallocated


Step – 6

अब यहाँ आपको Next पे क्लिक करना है | फिर से नैक्सट पर क्लिक करना है |

new popup window
click on next

Step – 7

अब यहाँ आपको अपने ड्राइव का लेटर सिलैक्ट करना है फिर आपको नैक्सट पे क्लिक करना है और फिर से नैक्सट पे क्लिक करना है और फिनिश पर क्लिक करना है |

choose the letter of drive
click on next

click on finish








 जैसे ही आप फिनिश पे क्लिक करते है तो एक न्यू पोपप विंडो ओपन होगी जिसका नाम होगा New Volume और जो भी आपने ड्राइव का लेटर सिलैक्ट किया होगा वो स्सो होगा | जिसका मतलब है की आपका हार्ड – पारटिशन कंप्लीट हो चुका है |

 तो दोस्तों इस तरह से आप अपने कम्प्युटर के हार्ड – डिस्क को पारटिशन कर सकते है | तो मे आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ जानने को ज़रूर मिला होगा यदि आपका कोई सवाल है तो आप मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है |

 

 


0 Comments:

Post a Comment