Saturday, May 16, 2020

Ransomeware Virus क्या होता है और इससे कैसे बचे जानिए हिन्दी मे |

Ransomeware Virus क्या होता है और इससे कैसे बचे |


रेनसमवेयर वाइरस क्या होता है(what Ransomeware Virus in hindi) | दोस्तों अगर आपको कम्प्युटर और hacking के बारे मे जानना अच्छा लगता है, तो आपके मन मे भी ये सवाल ज़रूर होगा की Ransomeware Virus क्या होता क्या होता है|


तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताने वाला हूँ की Ransomeware Virus क्या होता क्या होता है| ये कैसे काम करता है | ये कैसे आपके सिस्टम मे आता है और इससे कैसे बच जा सकता है |


वैसे तो आपको इंटरनेट मे आपको बहुत से कम्प्युटर वाइरस और स्मार्ट्फोन वाइरस देखने को मिल जाएँगे लेकिन आज कल एक वाइरस बहुत जियादा पोपुलर हो रहा है , जिसका नाम है रेनसमवेयर वाइरस|


आपको इस वाइरस के बारे मे ज़रूर पता होना चाहिए की यह वाइरस कितना जियादा खतरनाक है | Ransomeware Virus क्या है और कैसे हम इससे बच सकते हैं |


तो आज मे आपको इस वाइरस के बारे मे डीटेल मे जानकारी दूँगा | अगर आप यह सब जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए |


रेनसमवेयर वाइरस बहुत ही खतरनाक वाइरस है |अगर एक बार ये वाइरस आपके सिस्टम मे इन्स्टाल हो गया तो आपके पास आपके लैपटाप या कम्प्युटर या स्मार्ट्फ़ोन का कोई कंट्रोल नहीं रहता |


जिसने भी आपके सिस्टम ये वाइरस डाला होता है आपके सिस्टम का सारा कंट्रोल उसके पास होता है | ये वाइरस बहुत जियादा खतरनाक होता है|आइये अब इस वाइरस के बारे मे थोड़ा डीटेल मे जान लेते है |


रेनसमवेयर वाइरस अटैक क्या होता है |


  दोस्तों अगर आप को इंटरनेट, कम्प्युटर और टेक्नालजी के बारे मे जानने अच्छा लगता है तो आपने कभी न कभी hacking और इसके अटेक्स के बारे मे ज़रूर सुना होगा और आप जानते होंगे की hacking कितनी खतरनाक और रोचक चीज़ है इस मे कितनी इंट्रेस्टिंग चीज़ें है | hacking एक ऐसी चीज है जिससे आप घर बैठे-बैठे किसी इन्टरनेट  यूसर की डिटेल्स चुरा सकते है इसमे आप उस  यूसर की बैंकिंग डिटेल्स और बहुत इंपोर्टेंट डिटेल्स हो सकती है जिसके चोरी हो जाने से उसआदमी को नुकसान हो सकता है |


ऐसे काम ज़्यादातर hackers करते है | दोस्तों अब आप जान चूकें है की hacking क्या होता है | अब हम जानेंगे की ये रनसोमवारे वाइरस अटैक क्या होता है |


दोस्तों hacker को आपकी डिटेल्स चुराने के लिए या हैक करने के लिए एक hacking अटैक की जरूरत होती है इन्ही attacks मे से एक अटैक है Ransomeware Virus अटैक |


ये एक तरह का वाइरस अटैक होता है जो आपके सिस्टम मे इन्स्टाल होने के बाद उसे पूरी तरह से lock कर देता है और अगर एक बार ये वाइरस आपके सिस्टम मे आ गया तो आपके सिस्टम का कंट्रोल पूरी तरह से इस वाइरस के अटैकर या हैकर के पास पहुँच जाता है |


ऐसे मे  आपके लैपटाप या कम्प्युटर या स्मार्ट्फोने ही क्यों ना हो हैकर उसे पूरी तरह से lock कर देता है | ऐसे मे हैकर आपके सिस्टम को अनलॉक करने के लिए आपसे पैसो की मांग करता है या कहे की हैकर आपसे फिरोती  मांगता है|


हैकर आपको धम्की देता है की अगर आप उसको पैसे नहीं दोगे तो वह आपके सिस्टम मे जो डाटा है उसे डिलीट या ऑनलाइन लीक कर देगा | अब आप ऐसे मे  आप अपने सिस्टम मे कुछ नहीं कर पाते क्योंकि आपके सिस्टम का पूरा कंट्रोल हैकर के पास होता है |


 अब आप सोच रहें होंगे की हमारे सिस्टम मे तो कुछ ऐसा इंपोर्टेंट डाटा तो है नहीं जो हैकर चुराएगा तो आप बिलकुल सही सोच रहें है | रनसोमवारे वाइरस अटैक जियादतर बड़े -बड़े बिजनेसमेन या किसी हॉस्पिटल के सिस्टम और किसी अमीर आदमी के सिस्टम मे किया जाता है लेकिन कौन जानता है की कब यह रनसोमवारे वाइरस अटैक हमारे ऊपर भी हो जाये | चलिये अब जान लेते हैं की हैकर रेनसमवेयर वाइरस  से करता क्या है |


हैकर क्या करता है रेनसमवेयर  वाइरस (Ransomware virus) से


1.हैकर आपके सिस्टम को पूरी तरह से इंकृपतट कर देता है या कहें की पूरी तरह से लोक कर देता है और उस पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लेता है |

2.इसके बाद हैकर आपसे कांटैक्ट करता है और आपके सिस्टम को अनलॉक करने के लिए पैसों की मांग करता है |


3. अगर आप हैकर को पैसे नहीं देते तो हैकर आपको धमकी देता है की वह आपके डाटा को डिलीट या फिर ऑनलाइन लीक कर देगा |


4. अगर आप ऐसा नहीं करते तो हैकर आपके डाटा को डिलीट या ऑनलाइन लीक कर देता है | हैकर आपके डाटा का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है |


Ransomeware Virus कैसे काम करता है |


ये जाने से पहले की  रेनसमवेयर वाइरस (Ransomware virus) से कैसे बचा जा सकता है , इससे पहले आपके लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है की यह वाइरस कैसे काम करता है और कैसे यह आपके सिस्टम मे आता है | चलिये अब जानते है की यह वाइरस कैसे काम करता है |


 सबसे पहले हैकर आपको कोई स्पैम लिंक भेजता है | ई-मेल के द्वारा पर यह ज़रूरी नहीं है की यह स्पैम लिंक आपके सिस्टम मे  ई-मेल के द्वारा ही आए |


इस लिंक को आपके सिस्टम मे भेजने के लिए हैकर किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या किसी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का यूस कर सकता है |


इस स्पैम लिंक को आपके सिस्टम मे एंटर करवाने के लिए |


अब आप सोच रहें होंगे की ई - मेल मे तो स्पैम फ़िल्टर होता है | पर मे आपको बताना चाहूँगा की यह अटैक स्पैम फ़िल्टर को बाइपास कर देता है |


इसके बाद सीधा आपके इनबॉक्स मे ई - मेल आता है |


जैसे ही आप उस ई - मेल को खोलकर लिंक पर क्लिक करते है टी वहाँ कोई फ़ाइल ऐड होता है |


ये फ़ाइल कोई कमांड फ़ाइल हो सकता है | आपके इस पर क्लिक करते ही ये आपके सिस्टम मे इन्स्टाल होकर अपने आप ही रन हो जाता है |


for example CMD.exe जैसे फ़ाइल होता है |

 जैसे ही ये फ़ाइल रन हो जाता है |तो अपने आप ही आपके कम्प्युटर के C ड्राइव मे सारे वाइरस कॉपी हो जाते है | आपके कम्प्युटर या लैपटाप की रजिस्ट्री मे बहुत सारे फ़ाइल  अपने आप ही ऐड हो जाते है |

इसके बाद हैकर आपके सारे फाइल्स को इंक्रीप्ट कर लेता है |फिर आपका सिस्टम अपने आप ही हैकर से कनैक्ट हो जाता है |

इसके बाद आपके सिस्टम का पूरा कंट्रोल हैकर के पास हो जाता है |

रेनसमवेयर  वाइरस अटैक से कैसे बचें


सिस्टम का Backup बनाए


अगर आप रनसोमवारे वाइरस अटैक से बचना चाहते हैं तो आपको अपने सिस्टम का बैकप बनाकर रखना चाहिए | ऐसे मे अगर हैकर आपका डाटा डिलीट भी कर देता है तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है | आप अपने सिस्टम का बैकप किसी रिमोवेबल डिविके जैसे pendrive या आप किसी दूसरे सिस्टम मे भी अपने सिस्टम का बैकप बनाकर रख सकते हैं | रनसोमवारे वाइरस अटैक से बचने के लिए ये स्टेप बहुत ज़रूरी है |


अंजान लिंक या सॉफ्टवेर इन्स्टाल न करें


बहुत से लोग इंटरनेट यूस करते टाइम किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक कर देते हैं , इससे आपके सिस्टम मे कोई सॉफ्टवेर बिना आपकी पर्मिशन के आपके सिस्टम मे इन्स्टाल हो सकता है , यह एक रनसोमवारे वाइरस सॉफ्टवेर या किसी अन्य तरह का वाइरस सॉफ्टवेर हो सकता है , जोकि आपके डटा को चोरी कर सकता है | इसलिए आपको किसी भी तरह के अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए इससे आपके सिस्टम मे रनसोमवारे वाइरस आ सकता है |


अंजान ई - मेल से किसी भी तरह के फ़ाइल को download न करें


अगर आपको किसी अंजान id से ई - मेल आता है और उसमे आपको किसी तरह का फ़ाइल download करने के लिए बोला जाता है तो आपको उस फ़ाइल को download नहीं करना चाहिए | उस फ़ाइल मे किसी तरह का वाइरस हो सकता है जो आपके सिस्टम की जानकारी को चोरी कर सकता है | हाँ अगर ई-मेल आपके किसी जानने वाले का हो तो आप ऐसा कर सकते हैं |


कम्प्युटर मे फायरवाल को ऑन रखें


दोस्तों अगर आपने अभी तक अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे अभी तक फायरवाल को अभी तक ऑन नहीं किया है तो अभी फायरवाल को ऑन कर लें क्यूंकी फायरवाल आपके कम्प्युटर मे वाइरस को आने से रोकता है | फायरवाल को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने कम्प्युटर या लैपटाप के कंट्रोल पेनल पर जाना है वहाँ आपको फायरवाल का ऑप्शन मिल जाएगा वहाँ से आप फायरवाल को एक्टिवेट कर सकते हैं |


दोस्तों अगर आपके सिस्टम मे कोई एंटिवाइरस इन्स्टाल है तो आप उसका यूस ज़रूर करें | अगर आपके सिस्टम मे जो डाटा है वो बहुत जियादा इंपोरटंत है तो आपको एक अच्छे और पैड एंटिवाइरस का यूस करना चाहिए अगर आप एक विंडोज यूसर हैं तो आप विंडो डिफ़ेंडर का भी यूस कर सकते है जो की फ्री है इससे आपके सिस्टम वाइरस आने के चांस बहुत कम हो जाते ये विंडोज का एक इनबील्ट एंटिवाइरस है जो विंडोज मे पहले से ही इन्स्टाल होता बस आपको इसे एक्टिवेट करना पड़ेगा |

तो मै आशा करता हूँ की अब आपको समझ आ गया होगा की Ransomeware Virus क्या है, ये कैसे काम करता है, ये कैसे आपके सिस्टम मे आता है और इससे कैसे बचा जा सकता है |

2 comments: