Tuesday, May 19, 2020

Command Prompt के basic commands हिन्दी मे |


कमांड प्रोम्प्ट के बेसिक कमांड्स

दोस्तों अगर आप भी यूस करते है कम्प्युटर या लैपटाप तो आपने कभी न कभी कमांड प्रोम्प्ट का उसे ज़रूर किया होगा तो आज के इस पोस्ट मे मैं आपको 5 ऐसे बेसिक कमांड के बारे मे बताने वाला हूँ जो की आपको ज़रूर पता होने चाहिए | तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए |

Command prompt


अगर आप एक कम्प्युटर साइंस स्टूडेंट है और आप अपनी डेलि लाइफ मे कम्प्युटर या फिर लैपटाप का यूस करते हैं या फिर आपको हैकिंग मे इंटरेस्ट है तो ऐसा मे आपको विंडोज के बेसिक कमांड के बारे मे ज़रूर पता होना चाहिए | तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको विंडोज के 5 ऐसे  बेसिक कमांड के बारे मे बताने वाला हूँ जिनके बारे मे आपको ज़रूर पता होना चाहिए | तो आइये जान लेते है की ये बेसिक कमांड कौन से है |


Type Command

   अगर आपको किसी भी टैक्स्ट फ़ाइल को कमांड प्रोम्प्ट मे शो करवाना है तो ये सब आप बहुत आसानी से type कमांड की मदद से कर सकते है | तो इसके लिए आपको नीचे दिये हुए स्टेप्स को फोलौव करना होगा |

   सबसे पहले अपने कम्प्युटर या फिर लैपटाप मे कमांड प्रोम्प्ट को खोल लीजिये | कमांड प्रोम्प्ट को खोलने के ली आप cortana का बटन दबा कर टाइप कीजिये कमांड प्रोम्प्ट तोकमांड प्रोम्प्ट ओपें हो जाएगा या फिर आप अपने की बोर्ड पर Window + का  बटन दबाकर टाइप कर सकते है cmd तो कमांड प्रोम्प्ट खुल जाएगा |
   
   अब आपने जहां पर भी अपनी टैक्स्ट फ़ाइल सेव कर रखी है उस फोंल्डर मे जाने के लिए आपको टाइप करना होगा cd और फोंल्डर का नाम एज़के बाद आपको एंटर प्रैस करना है | तो आप अपने फोंल्डर मे पहुँच जाएँगे |

   
   अब यहाँ आपको टाइप करना है type फ़ाइल का नामऔर extention फॉर एक्जाम्पल से आपकी फ़ाइल का नाम है file1 और उसका  extention है .txt तो आपको इस तरह  टाइप करना है-type file1.txt  
              
Tree command

     अगर आप देखना चाहते है की आपके कम्प्युटर या लैपटाप मे कितने फोंल्डर बने हुए है तो आप ये सब बहुत आसानी से ट्री कमांड की मदद से कर सकते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले कमांड प्रोम्प्ट को ओपन करना है और टाइप करना है tree और फिर आपको शो हो जाएगा की आपके सिस्टम मे कितने फोंल्डर बने हुए है |


Ipconfig Command

      अगर आप अपने कम्प्युटर या फिर लैपटाप का IP एड्रैस पता करना चाहते है या फिर आप अपने किसी फ्रेंड के कम्प्युटर या फिर लैपटाप का IP एड्रैस पता करना चाहते है या आप किसी दूसरे सिस्टम का IP एड्रैस पता करना चाहते है तो ये सब आप बहुत आसानी आसानी से ipconfig कमांड की मदद से कर सकते है | तो इसके लिए आपको सबसे पहले कमांड प्रोम्प्ट ओपन करना है और टाइप करना है ipconfig ये टाइप करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन शो होंगे वहाँ आपको IPv4 Address का ऑप्शन दिखाई देगा उसके सामने आपका IP एड्रैस शो हो जाएगा | तो आपने देखा की कितनी आसानी से आप किसी भी कम्प्युटर या फिर लैपटाप का IP एड्रैस पता कर सकते है |


   Color Command

   दोस्तों आप जब भी कमांड प्रोम्प्ट का यूस करते है तो आपने देखा होगा वहाँ पर जो टैक्स्ट लिखा होता है उसका कलर हमेशा व्हाइट ही होता है तो अगर आप कमांड प्रोम्प्ट मे टैक्स्ट का कलर बदलना चाहते है तो आप ये सब बहुत आसानी से color कमांड की मदद से कर सकते है | तो इसके लिए आपको सबसे पहले कमांड प्रोम्प्ट ओपन करना है और टाइप करना है color red और फिर एंटर प्रैस करना है इसके बाद आपको वहाँ पर कलर के कोड शो हो जाएँगे कलर को बदलने के लिए आपको टाइप करना होगा color और इसके आगे आप जो भी कलर लगाना चाहते है उसका कोड़े लिख दीजिये और एंटर प्रैस कर दीजिये तो तो टैक्स्ट का कलर बादल जाएगा फॉर एक्जाम्पल आप टैक्स्ट का कलर ग्रीन करना चाहते है तो आपको टाइप करना होगा color 2 और एंटर प्रैस कर दीजिये तो  का कलर ग्रीन हो जाएगा |


   Tasklist Command

   अगर आप देखना चाहते है की आपके कम्प्युटर या फिर लैपटाप मे कितने एप्लिकेशन रन हो रहे है तो आप ये सब बहुत आसानी से tasklist कमांड की मदद से बहुत आसानी से कर सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले कमांड प्रोम्प्ट को ओपैन करना होगा और वहाँ टाइप करना होगा tasklist और फिर एंटर प्रैस करना है तो  आपको वहाँ पर शो हो जाएगा की आपके कम्प्युटर या लैपटाप मे कितने एप्लिकेशन रन हो रहें |


तो दोस्तों ये थे विंडोज के 5 बेसिक कमांड जिनके बारे मे आपको ज़रूर पता होना चाहिए | तो दोस्तों मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ जानने को ज़रूर मिला होगा तो मिलता हूँ मे आपको एक और नयी पोस्ट के साथ तब तक लिए गुड बाए |   

0 Comments:

Post a Comment