Wednesday, May 20, 2020

5 khatarnaak hacking attacks


5 खतरनाक हैकिंग अटैक्स जिसके बारे मे हर कम्प्युटर और लैपटाप यूसर को ज़रूर पता होना चाहिए वरना हो सकता है आपको बहुत बड़ा नुकसान

Hacking attacks


  दोस्तो हैकिंग क्या है ये तो आप जानते ही होंगे और हर किसी को इसके बारे मे पता है , पर क्या आपको पता है की मोस्टली हैकर किस तकनीक का इस्तेमाल करते है आपकी डिटेल्स को हैक करने के लिए तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताने वाला हूँ 5 ऐसे हैकिंग अटैक्स के बारे मे ऐसी हैकिंग तकनीक के बारे मे जो हैकर ज्यादातर इस्तेमाल करते है आपकी डिटेल्स कु चुराने के लिए तो ये हैकिंग अटैक्स कोनसे है ये जानने के लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ्ना होगा | तो चलिये शुरू करते है |
  दोस्तो हैकिंग अट्टाक्क्स के बारे मे जानने से पहले आपको ये जानना बहुत ज़रूरी है की हैकिंग होता क्या है | तो मै आपको सिम्पल और आसान भाषा मे बताऊँ तो हैकिंग का मतलब होता है आपकी डिटेल्स को चुराना | अब ऐसे मे ये डीटेल कुछ भी हो सकती है चाहे वो आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स हो या आपके एटीएम पिन का पासवर्ड या फिर आपके किसी भी अकाउंट का पासवर्ड हो सकता है |
  अब ऐसे मे हैकर बहुत सारी टेक्निक और अटैक्स का यूस करते है जिनकी मदद से वो इन सब डिटेल्स को हैक कर लेते है  तो आइये अब इन अटैक्स को एक – एक करके जान लेते है |
1. Brute Force Attack  :- सबसे पहले जो हैकिंग अटैक् आत है वो है Brute Force अटैक | Brute Force हैकिंग अटैक बहुत ही पोपुलर हैकिंग अटैक है , इस हैकिंग अटैक की मदद से हैकर लगातार अल्फाबेट जैसे की A, B, C, D   और नुमेरिक 1,2,3 इनका कॉम्बिनेशन यानि मिक्स करके आपके पासवर्ड को क्रेक करने की कोशिश करता है | अब अगर आपका पासवर्ड शॉर्ट है तो आपका पासवर्ड आसानी से हैक किया जा सकता है | आपने अक्सर देखा होगा जब आप इंटरनेट से कोई फ़ाइल डौन्लोड करते है तो मोस्टली उस पर पासवर्ड लगा होता है ये पासवर्ड एक या दो डिजिट का होता है तो आप इसे   Brute Force अटैक की मदद से आसानी से क्रेक कर सकते है |
2. Phishing Attack :- अगला हैकिंग अटैक है . Phishing Attack अटैक जो की बहुत ज़्यादा पोपुलर है और लगभग हर कोई इस हैकिंग अटैक के बारे मे जानता है यदि उसे हैकिंग मे थोड़ा सा भी इंटरेस्ट है तो | तो यहाँ पर मै आपको बताना चाहूँगा  Phishing Attack  मे हैकर एक फेक वैबसाइट बनाते है और उसका लिंक वो उसको भेजते है जिसका वो पासवर्ड पता करना चाहते है | अब ऐसे मे ये लिंक आपको ई-मेल या मेसेज के द्वारा भी भेजा जा सकता है और वहाँ पर कोई लिंक डाला हुआ होता है और आप उस पर क्लिक कर लेते है तो आप एक अलग वैबसाइट मे चले जाते है और वहाँ पर आप अपना ID और पासवर्ड डालते है तो वो हैकर के पास पहुँच जाता है | तो इस तरह से आपका अकाउंट हक्क हो जाता है |
3. Keylogger Attack :- अगला हैकिंग अटैक है  Keylogger Attack हैकिग अटैक ,इस हैकिंंग अटैक मे हैकर आपके कम्प्युटर या फिर लैपटाप मे कोई सॉफ्टवेर या फिर वाइरस इन्स्टाल कर देता है और ऐसे मे आपको पता भी नहीं चलता ये जो सॉफ्टवेर होता है आपके कम्प्युटर की सारी डिटेल्स यानि आप अपने कम्प्युटर मे जो भी कर रहे होते है कोई भी आईडी, पासवर्ड दाल रहे होते है वो सारी की सारी डीटेल हैकर के पास पहुँच जाती है और आपको पता भी नहीं चलता |
4. Dictionary Attack :- अगला हैकिंग अटैक जिसका नाम है  Dictionary Attack | Dictionary अटैक सेम Brute Force Attack  की तरह है तो यहाँ पर मै आपको बताना चाहूँगा यदि आपने कोई ऐसा पासवर्ड रखा है जो की डिक्शनरी मे आता है जैसेकी कोई एप्पल हो गया जो की डिक्शनरी मे आता है या फिर कोई भी ऐसा वर्ड जो की डिक्शनरी मे आता है और आपने ऐसा पासवर्ड रखा हुआ है तो हैकर आसानी से डिक्शनरी अट्टाक्क्स की मदद से आपका पासवर्ड क्रेक कर सकता है | तो यदि आपने ऐसा कोई पासवर्ड रखा हुआ जो की डिक्शनरी मे आता है तो आप आज ही अपना पासवर्ड बादल ले क्यूंकी आपका पासवर्ड आसानी से हैक  हो सकता है |
5. Waterholl Attack :- अगला हैकिंग अटैक जो की है Waterholl Attack | इस अटैक मे हैकर आपके रूटीन को चेक करता है की आप कहाँ जा रहे है, कहाँ रुक रहे है, कितनी देर रुक रहे है और आप क्या - क्या एक्सेस्स कर रहे है | अब अगर ऐसे मे एक बार हैकर को आपके रूटीन का अंदाज़ा हो जाता है तो हैकर वहाँ पर एक फ्री वाईफाई क्रिएट कर देता है बिना पासवर्ड के और जैसा की आप सब को पता ही है की अगर किसी को बिना पासवर्ड का वाईफाई मिल जाता है तो वो बिना सोचे समझे उसे अपने डिवाइस मे कनैक्ट कर लेता है और जैसे ही आप उस वाईफाई को कनैक्ट कर लेते है अपने डिवाइस से तो आपके PC या लैपटाप जो भी आप उसे कर रहे होते है उसकी सारी डिटेल्स हैकर के पास पहुँच जाती है | उसके बाद आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे जो अकाउंट लॉगिन कर रहे है और वहाँ पर आईडी, पासवर्ड दाल रहे है वो सब हैकर के पास पहुँच जाता है |
  तो मे आपको कहना चाहूँगा की की अगर आगे से आपको भी बिना पासवर्ड के वाईफाई मिले तो उसे कनैक्ट मत कीजिये वरना आपकी डिटेल्स हक्क हो सकती है |
  तो दोस्तों ये 5 हैकिंग अट्टाक्क्स जिनके बारे मे आपको ज़रूर पता होना चाहिए अगर आप को इनके बारे मे थोड़ी सी भी जानकारी नहीं है तो आपको बहुत बाद नुकसान हो सकता है | तो मे आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ जानने को ज़रूर मिला होगा | अगर आपको कोई डाओट है या फिर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे नीचे कमेंट मे पूछ सकते है |
  अगर आप जानना चाहते है की रेनसमवेय वाइरस अटैक क्या होता है तो आपको नीचे लिंक मिल जाएगा या फिर आप हमारे ब्लॉग a4gyan.blogspot.com पर जा कर भी पढ़ सकते है | तो मिलता हूँ मै आपको एक और नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए गुड बाए |

0 Comments:

Post a Comment