Friday, August 21, 2020

Operating system क्या है और इसका क्या use है |

 

Operating System क्या है और इसका क्या use है?


क्या आप जानते है की operating system क्या होता है(What is operating system in hindi)? अगर आपको इसके बारे मे कुछ नहीं पता तो आज का ये पोस्ट आप ही के लिए है तो जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए आपको आपके सभी सवालो को जवाब मिल जाएगा |


operating system kya hota hai



जैसे की हम सब जानते है की एक इंसान है और इंसान बहुत सारे काम करता है इन सब कामो को करने के लिए इंसान अपने शरीर के अंगो का सहारा लेता है |

ठीक इसी तरह कम्प्युटर भी अपने कार्य को करने के लिए विभिन्न डिवाइसो तथा प्रोग्राम्स का सहारा लेता है, इन डिवाइसो तथा प्रोग्राम्स को संभालने के लिए एक विशेष कम्प्युटर प्रोग्राम होता है इस विशेष कम्प्युटर प्रोग्राम को Operating System कहते है |

जिस तरह इंसान के पास एक दिल होता है उसी तरह कम्प्युटर के पास भी एक दिल होता है जिसे Operating System कहते है यही कम्प्युटर मे जान फूंकता है बिना इस प्रोग्राम के कम्प्युटर एक खाली डब्बे के समान है |

जब भी आप कोई नया मोबाइल लेने जाते है तो वहाँ पर आपने सुना होगा Android और ios या फिर आप कभी नया कम्प्युटर या लैपटाप लेने जाते है तो वहाँ आपको Windows, Linux, Mac OS इन सब के बारे मे बताया जाता है तो ये सब नाम Operating System के है ये कई प्रकार का होता है इसलिए इसके अलग – अलग नाम है |

इन सब के बारे मे हर किसी को पता नहीं होता की OS क्या काम करता है मै आप सरल और आसान भाषा मे बताता हूँ की ये क्या काम करता है एक Operating System User यानि आप और Hardware के बीच एक प्रकार का interface बनाता है जिससे की आप कोई सॉफ्टवेर ओपन कर सकते है, photos और videos देख सकते है और भी बहुत सारे काम है जो आप कर सकते है और ये सब केवल Operating System की वजह से संभव हो पाता है |


ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है(What is operating system in hindi)

ये एक ऐसा प्रोग्राम है जो दूसरे कम्प्युटर programs को चलाता है operating system को system software भी कहा जाता है क्यूंकी कम्प्युटर के सभी प्रोग्राम्स को यही manage करता है इसको शॉर्ट मे OS भी बोलते है |

operating system user यानि आप और कम्प्युटर के बीच एक तरह से संदेशों का आदान – प्रदान करता है जैसे की आप अपने कम्प्युटर मे कोई सॉफ्टवेर ओपन करना चाहते है तो जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो OS कम्प्युटर को एक message भेजता है और इसके जवाब मे कम्प्युटर उस सॉफ्टवेर को ओपन कर देता है और यदि उसमे कोई दिक्कत आती है तो error शो कर देता है |

अब आपने सुना होगा की Android operating system अब आप सोचोगे की ये क्या है तो ये एक नाम है OS का इसके बहुत सारे नाम है चलिये मै आपको बताता हूँ |


Operating system के नाम

1. Google’s Android OS(os by google)

2. Linux operating system

3. Microsoft Windows operating system

4. DOS

5. Apple Mac OS

6. Apple iOS

ये सबसे ज़्यादा पोपुलर operating system है और सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होते है |


Operating system के कार्य(function of operating system in hindi)

वैसे तो आपको पता ही होगा की कम्प्युटर कितने सारे काम कर सकता है, पर जब हम अपने कम्प्युटर को स्टार्ट करते है तो Operating system सबसे पहले ram मे लोड होता है इसके बाद वो द्ख्ता है की user को कौन – कौन से हार्डवेर चाहिए कम्प्युटर को इस्तेमाल करने के लिए फिर वो उन सब को Allocate करता है | चलिये Operating system के कार्यों के बारे मे विस्तार से जान लेते है |

 

> Computer का आविष्कार कैसे हुआ ?

 

#1 कम्प्युटर सिस्टम को सरल बनाता है |

User कम्प्युटर मे जो डाटा स्टोर करता है कम्प्युटर उसे Binary(0, 1) मे ही समझता है पर user के लिए Binary समझना और Binary मे ही कम्प्युटर को कमांड देना संभव नहीं है इसलिए user interface को user की ही भाषा मे तेयार किया जाता है और ये सुविधा सिर्फ OS मे ही मिलती है |

#2 Memory को manage करता है |

Memory को manage करने के मतलब है की primary और secondary memory को manage करना | मतलब मेमोरी मे बहुत सारे खांचे होते है जहां पर हम कुछ डाटा स्टोर कर सकते है और यहाँ पर हर खांचे का अपना एक एड्रैस होता है |

#3 Device को manage करता है |

अगर आप कम्प्युटर use करते है तो आपके कम्प्युटर मे driver का इस्तेमाल तो होता ही होगा जैसे की wifi driver, Bluetooth driver, sound driver और भी बहुत सारे है लेकिन क्या आपको पता है की driver कैसे काम करते है इन सबको भी Operating system ही manage करता है |

#4 Error बताता है |

अगर आपके सिस्टम मे कोई भी error होता है तो OS उन्हे detect करता है और आपको एक नोटिफ़िकेशन के द्वारा बता देता है की आपके सिस्टम मे ये error है |

#5 सरल माध्यम उपलब्ध करवाता है |

अगर आपने कभी DOS Operating system उसे किया है तो आपको पता होगा की इसे उसे करना कितना मुश्किल है ये ठीक वैसे ही है जैसे windows का Command Prompt अगर आपको कम्प्युटर मे कुछ भी करना होगा तो आपको उसे एक command देना होगा |

 लेकिन आधुनिक OS GUI(Graphical User Interface) पर आधारित है यानि आपको कम्प्युटर भी कोई भी काम करने के लिए कोई command देने की ज़रूरत नहीं है आपको बस क्लिक करना है |

 

File system क्या होता है | FAT32, NTFS और XFAT क्या है |

 

Operating system के प्रकार(Types of Operating system in hindi)

 

1. Batch operating system

पहले जमाने के जो कम्प्युटर होते थे वो बहुत ही slow होते थे उनकी खामियों को दूर करने के Batch operating system को लाया गया, अगर हम पहले जमाने के operating systems की बात करे तो उनमे बहुत ज़्यादा श्र्तुप टाइम लगता था |

Batch processing system का मेन फंकशन होता है की वो jobs को batch मे automatically ही execute कर देता है |


2. Multi user operating system

जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की multi यानि बहुत सारे इसका मतलब है की यह operating system एक समय मे बहुत सारे users को एक साथ काम करने की सुविधा प्रदान करता है |

3. Single user operating system

ये Multi user operating system के ठीक विपरीत है इसमे एक समय मे सिर्फ एक ही user काम कर सकता है इसलिए इसे Single user operating system कहते है |

4. Network operating system

इसे शॉर्ट मे NOS भी बोलते है जिसकी full form होती है Network operating system ये operating system ऐसे computers को अपनी services देता है जो Network से connected होते है |

5. Multi Tasking operating system

ये operating system user को एक समय मे अलग – अलग प्रोग्राम्स को रन करने की सुविधा प्रदान करता है जैसे की आप कम्प्युटर मे एक ही समय मे Music भी सुन सकते है और  Microsoft Word भी use कर सकते है |


> Computer मे ड्राइव का नाम C से क्यूँ शुरू होता है |

    A या B से क्यूँ नहीं होता है |

6. Real Time operating system

ये सबसे advance operating system है और ये user के input देते ही तुरंत उस पर प्रक्रिया करता है इसके उदाहरण है Windows और Mac operating system |

ये दो प्रकार का होता है |

1. Hard Real Time operating system

2. Soft Real Time operating system

 

अब मै आपको कुछ operating system के बारे मे बताने वाला हूँ |

Windows os क्या है(what is windows os)?

Windows एक बहुत ज़्यादा पोपुलर OS है और ये दुनिया मे सबसे ज़्यादा उसे होने वाला OS है इसे Microsoft द्वारा बनाया गया है | इसके उदाहरण है windows 10 तथा windows 8 |

Mac os क्या है(what is mac os)?

Mac भी एक बहुत ज़्यादा पोपुलर operating system है ये अपने parfomance तथा security के लिए बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है इसे Apple द्वारा बनाया गया है |

Kai os क्या है(what is kai os)?

Kai operating system बहुत ही कमाल का OS है india मे ये काफी ज़्यादा पोपुलर है | आपने JIO फोन के बारे मे तो सुना ही होगा ये एक keypad फोन है पर इसमे एक वो सारे features मिल जाते है जो की एक smartphone मे देखने को मिलते है ये फोन जिस OS पर काम करता है वो है Kai os |

Ransomeware Virus क्या है ?

Linux os क्या है(what is linux os)?

Linux भी एक बहुत popular operating system है और ये बहुत ज़्यादा usefull है अगर आपको hacking मे इंटरेस्ट है तो आपको पता होगा की इसका क्या उसे है | इसके उदाहरण है Ubuntu linux, kali linux और fedora linux |


काली लिनक्स क्या है और इसका क्या use है |


Android os क्या है(what is android os)?

आपने देखा होगा की smart phones की demand मार्केट मे बढ़ती जा रही है लेकिन क्या आपको पता है की इन phones मे कौन – सा operating system use होता है इन phones मे Android os use होता है ये operating system Google द्वारा बनाया गया है |

 

मुझे आशा है की अब आपको समझ आ गया होगा की operating system क्या होता है(What is operating system in hindi) और ये कितने प्रकार का होता है(Types of operating system in hindi) और इसके क्या काम है(function of operating system in hindi) |


अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे सोश्ल मीडिया पर ज़रूर share कर दीजिएगा

 

1 comment: